रेलवे पुलिस ने पार्क से बरामद किया अस्लाह का जखीरा

Update: 2021-02-03 04:33 GMT

सोनीपत।  हरियाणा के सोनीपत में राजकीय रेलवे पुलिस ने रेलवे पार्क में हथियारों का जखीरा बरामद किया है, जिनमें पांच बंदूक , एक राइफल, एक एक एयरगन तथा 264 कारतूस शामिल है।

रेलवे अधिकारी ओ.पी. नागपाल ने राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना दी थी कि ट्रैक के पास स्थित रेलवे पार्क में कपड़े में लिपटा सामान पड़ा है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो उसमें हथियार बरामद हुए। हथियारों के साथ एटलस कंपनी के अधिकारी का शस्त्र लाइसेंस की फोटो कापी भी मिली थी। इस घटना की जानकारी गन हाउस के साथ ही आसपास के थाना तथाचौकी प्रभारियों को दी गई। मॉडल टाउन पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि एटलस फैक्ट्री में बने स्ट्रांग रूम का शीशा टूटा हुआ है तथा अंदर रखे हथियार गायब है। इस सिलसिले में पुलिस ने कंपनी के प्रबंधक राकेश के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

वार्ता

Similar News