लखनऊ। सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने गश्त किया। इस दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई।
जानकारी के अनुसार थाना मोहनलालगंज पुलिस ने शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पैदल गश्त की। इस दौरान संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। पुलिस ने सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण करके लगाई गई दुकानों के स्वामियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी भी हालत में अतिक्रमण न करें। कोविड-19 का अनुपालन किए जाने हेतु भी लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्र, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रफी आलम मय पुलिस बल के मौजूद थे।