गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर के विजयनगर थाना इलाके में रविवार की शाम एक अनियंत्रित दूध के टैंकर ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में यातायात पुलिस के एक सिपाही और एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया और मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि रविवार की शाम एनएच-9 पर विजय नगर इलाके में सड़क पर कुछ लोग खड़े थे। इसी दौरान सामने से आ रहा दूध का कैंटर सड़क पर खड़े लोगों को रौंदता हुआ कुछ दूरी पर जाकर रुक गया।
देखते ही देखते मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस हादसे की चपेट में 10 लोग आ गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मनोज सिह (32), एक पुरुष और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शरू कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी टैंकर चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय सिपाही मनोज सिंह विजय नगर तिराहे पर यातायात संचालित कर रहा था। मनोज के परिवार में अब पत्नी के अलावा दो माह की बेटी है। बेटी के पैदा होने के बाद अवकाश नहीं होने की वजह से मनोज केवल एक बार उसका चेहरा देख पाए थे।
वार्ता