पुलिस ने टाॅप-10 अपराधी को किया अरेस्ट
भोपा पुलिस ने एक टाॅप-टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसी दौरान पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया है
भोपा। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह लगातारअपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए सलाखों के पीछे डालने का काम कर रहे है। आज भी थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने एक टाॅप-टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसी दौरान पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर युसुफपुर चौराहा से एक शातिर टाॅप-टेन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जें से 1 तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये हैं। अपराधी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता मेहरबान पुत्र नफीस निवासी गांव युसुफपुर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। गिरफ्तार किया गया अपराधी मेहरबान थाना भोपा का हिस्ट्रशीटर है, जिस पर लूट व गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं।
अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गणेश शर्मा व कांस्टेबल नौशाद अली मौजूद रहे।