नाव पलटने से 5 डूबे- 2 शव बरामद- 3 लापता
नाव पलटने की घटना में पांच लोग डूब गए, जिनमें दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन की तलाश जारी है
आगरमालवा। मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले के कानड थाना क्षेत्र स्थित पचेरी डैम में आज दोपहर नाव पलटने की घटना में पांच लोग डूब गए, जिनमें दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लाखाखेड़ी गांव निवासी सभी पांचों लोग पचेरी माता मंदिर जाने के लिए नाव से बांध पार कर रहे थे, तभी अचानक नाव पलटने से पांचों लोग डूब गए। इनमें रामकन्या (35) और उसकी बेटी जया (13) का शव बरामद कर लिया गया, जबकि सुनीता (40), उसकी पुत्री अलका (13) और पुत्र अभिषेक (10) लापता है, जिनकी तलाश के लिए राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के पचेटी डैम में नाव पलटने पर डूबने से हुयी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि तथा उनके परिवार को सांत्वना दी है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा 5-5 हज़ार रुपये की अंत्येष्टि सहायता स्वीकृत की गयी है।
वार्ता