युवक की गोली मारकर हत्या

अपराधियों ने बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी

Update: 2020-12-02 16:48 GMT

बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के मनुआपुल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने यहां बताया कि करीब दो बजे दिन में अपराधियों ने जोकहा गांव के समीप कर्बला के नजदीक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के कटया थाना क्षेत्र के बगही शेखपुरा गांव निवासी शफी आलम (30) के रूप में की गयी है। वह अपने चार साथियो के साथ दो मोटरसाइकिल से जोकहा से बेतिया नरकटियागंज रोड के तरफ जा रहा था तभी कर्बला के समीप अपराधियों ने सुनसान बगीचे में उसे रोक लिया और गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसीएच), बेतिया भेज दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

वार्ता

Similar News