सट्टा खेलते 6 सट्टेबाज गिरफ्तार

Update: 2020-11-27 13:19 GMT

मुजफ्फरनगर। चरथावल ने पुलिस छापामार कार्यवाही कर सट्टे की खाई बड़ी कर रहे आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से नगदी और सट्टे की पर्ची बरामद हुई। पुलिस की इस छापामार से खाईबाडों में हडकंप मच गया।

चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में एसआई सुरेन्द्र राव ने कांस्टेबल शिवकुमार,महेंद्र सिंह, विनीत कुमार,वकील बैंसला आदि के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा बताए मकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान में सट्टे की खाई-बाड़ी  कर रहे 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए सट्टेबाजों ने अपने नाम शहनवाज पुत्र शहीद, इरशाद पुत्र लियाक़त,फरीद पुत्र हाशिम,मोनू पुत्र गुलाब,छोटन पुत्र वीर सिंह निवासी कस्बा चरथावल व जितेंद्र पुत्र  मेहरचंद निवासी सैदपुरा थाना चरथावल बताएं। पुलिस ने आरोपियो के पास से 7500 रुपए की नगदी, एक कॉपी,3 बॉलपेन,6 पर्चा सट्टा अन्य उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों का चालान कर जेल भेज दिया है

Similar News