मुज़फ्फरनगर। भोपा थाना पुलिस ने क्षेत्र की तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से तैयार की गई कच्ची शराब, लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। भोपा थाना क्षेत्र की पुलिस आज तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गस्त करने के लिए निकली। इसी दौरान पुलिस को तीर्थ नगरी के जंगल में एक निर्जन स्थान पर कच्ची शराब का निर्माण किए जाने का पता चला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण कर रहे थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम दरियाबाद निवासी कश्मीर पुत्र करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के कब्जे से दो जरी कैनो में भरी 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।
इसके अलावा पुलिस को कच्ची शराब के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला लहन और कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी को लेकर थाने आई और लिखा-पढी कर जेल भेज दिया। गौरतलब हैं तीर्थनगरी शुकतीर्थ के खादर क्षेत्र के जंगल में बडे पैमाने पर कच्ची शराब का निर्माण कर बेचा जाता हैं। कई बार शराब जहरीली हो जाती हैं, जिसे पीकर लोग असमय ही काल का ग्रास बन अपनो को रोता-बिलखता छोड़कर इस दुनिया से चले जाते हैं।
रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर