सब इंस्पेक्टर के हुए तबादले - जाने, किसको कहाँ मिली पोस्टिंग

Update: 2020-10-14 06:02 GMT

लखनऊ। डीसीपी चारु निगम ने १५ दरोगाओं के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है। इनमे  चिनहट,कैंट, विभूतिखण्ड, गोमतीनगर,आशियना और पीजीआई थानों के सब इंस्पेक्टर शामिल है ।

लिस्ट के अनुसार गोमतीनगर थाने के एसएसआई अमरनाथ यादव को विभूतिखण्ड थाने का एसएसआई बनाया गया, चिनहट से ट्रान्सफ़र कर दिनेश मिश्रा को गोमतीनगर थाने का एसएसआई, शिव नारायण सिंह को कल्ली पश्चिम चौकी से हटाकर एसीपी गोमतीनगर के कार्यालय से अटैच, राहुल तिवारी पीजीआई के कल्ली पश्चिम चौकी प्रभारी, सुनील कुमार मौर्य को सहारा चौकी प्रभारी के पद से हटाकर एसीपी कैंट के कार्यालय किया अटैच किया गया है।  

इसके अलावा रमाबाई चौकी प्रभारी दलवीर सिंह को हटाकर गोमतीनगर विस्तार थाने, अनूप कुमार सिंह को आशियना थाने की रमाबाई चौकी का प्रभारी, आशियना थाने में तैनात पतिराम यादव को एसीपी विभूतिखण्ड कार्यालय पेशी, गोमतीनगर थाने में तैनात जय प्रकाश को सहारा चौकी प्रभारी, विभूतिखण्ड के एसएसआई ज्ञानेंद्र को आशियना, संदीप यादव गोमतीनगर थाने से आशियना थाना , कैंट से अनूप सिंह को गोमतीनगर विस्तार थाना , वेदपाल सिंह कैंट से गोमतीनगर विस्तार, राजेश सिंह का चिनहट से विभूतिखण्ड और  भूपेंद्र सिंह का चिनहट से विभूतिखण्ड थाने ट्रान्सफ़र किया गया है ।

Similar News