जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में मंगलवार को देवरामपुर गांव में बदमाशो ने गांव के ओझा की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बदलापुर क्षेत्र के देवरामपुर गांव निवासी उमाशंकर यादव ( 45 ) झाड़-फूंक और ओझाई का काम करता था। सुबह गांव के पास ही बदमाशों ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूचना पर बदलापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय मौके पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना का कारण अज्ञात है। अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
वार्ता