बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के पचपेडवा क्षेत्र में मंगलवार को प्लाईवुड फैक्ट्री का बॉयलर फटने से उसमें काम कर रहे एक मजदूर की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पचपेडवा क्षेत्र के मधवानगर इलाके में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री मे लगा बॉयलर यांत्रिक खराबी के चलते फट गया। जिसकी चपेट मे आने से फैक्ट्री में काम कर रहे गंगाराम और हारून नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाते समय गंगाराम(30) ने रास्ते मे दम तोड दिया। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों मजदूर सीतापुर जिले के थाना तंबौर के रहने वाले है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
वार्ता