थानाभवन। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थानाभवन थानाध्यक्ष प्रभाकर कैंतुरा ने एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने वाहन चोरी में वांछित चल रहा वाहन चोर को 24 घंटो के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर शामली बस स्टैण्ड से वाहन चोरी मे वांछित अभियुक्त को 24 घंटे में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता आदित्य उर्फ अजीत पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मस्तगढ थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है। अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमल किशोर, कॉन्स्टेबल अमित पवांर शामिल रहे।