पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

Update: 2020-09-13 10:56 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना बुढाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 3 अभियुक्तों को बायवाला चैकी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बुढाना थानाध्यक्ष्य ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण दिल्ली में रहने वाले अपने साथी के माध्यम से फर्जी फाईनेन्स कराकर गाडियों को आधी कीमत पर खरीद लेते थे और उन्हें पांच से दस हजार रुपये के मुनाफे पर उत्तर प्रदेश में नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते थे। अभियुक्तगण द्वारा किन किन लोगों को वाहन बेचे गये हैं इसकी जानकारी की जा रही है। पुलिस ने इन अपराधियों को चेकिंग के दौरान बायवाल चैकी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिनके कब्जें से पुलिस ने 1 स्कूटी एक्टिवा, 1 एनटीओआरक्यू स्कूटर, 1 यामाहा मोटरसाईकिल, बुलेट मोटरसाईकिल बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता अमित पुत्र रामफल निवासी ग्राम आदमपुर थाना दोघट जनपद बागपत, विकास पुत्र गोधूराम निवासी उपरोक्त, मिन्टू पुत्र भंवर सिंह निवासी उपरोक्त बताया है।

Similar News