सहारनपुर। एसएसपी एस चन्नप्पा के निर्देशन में थाना नकुड व आबकारी विभाग ने आज सफलता अर्जित की एक शातिर अपराधी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अपराधी के कब्जे से अवैध शराब समेत एक मोटरसाईकिल बरामद की है।
थाना नकुड व आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के पर चेकिंग के दौरान ग्राम साल्हापुर से अपराधी केा गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई हैं। अपराधी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता जसवीर पुत्र जनेसर निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर बताया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 228 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का, होण्डा साईन मोटर साइकिल जिसका नम्बर एचआर 02 क्यू-0537 बरामद की है। पुलिस को अपराधी ने पूछताछ में बताया कि मैं हरियाणा राज्य से देशी शराब को सस्ते दामों में खरीदकर अपने गांव में महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता हूँ। आज भी मै बरामद शराब को हरियाणा राज्य से खरीदकर मोटर साइकिल से अवैध बिकी हेतु ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विन्देश कुमार, थाना नकुड प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी, उपनिरीक्षक सतीश कुमार, जीत सिंह, गौरव खत्री, आरक्षी मोजिन्द्र राणा आदि शामिल रहे।