खतौली पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़

Update: 2020-09-04 10:06 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना खतौली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने आज गुड़वर्क कर सफलता अर्जित की है। थाना खतौली पुलिस ने एक अवैध शराब की भट्टी का भंड़ाफोड़ कर उसे जब्त किया है। पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने बताया है कि अवैध शराब बनाने की भट्टी को जब्त करते हुए मुसद्दी की बगिया से 1 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किया गया अपराधी पर शराब, गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत लगभग 1 दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जें से 100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 5 किग्रा यूरिया, 1150 लीटर लहन जिसको मौके पर नष्ट कराया गय, शराब बनाने के उपकरण-पतीला, बाल्टी, गैस भट्टी, गैस सिलेण्डर 05 किलो, 01 बडा ड्रम आदि बरामद किया है। अपराधी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता राजकुमार उर्फ बब्लू पुत्र किरणपाल निवासी होली चैक कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर बताया है।

Similar News