पुलिस ने हत्या का किया खुलासा

Update: 2020-08-26 09:43 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना तितावी के थानाध्यक्ष कपिल देव ने थाना तितावी क्षेत्र में हुई हत्या का 26 दिन में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

29 अगस्त 2020 को थानाक्षेत्र तितावी में हत्या हो गई थी जिसमें आज थाना तितावी पुलिस ने 26 दिन में इस हत्या का खुलासा किया और शातिर हत्यारे अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। पुलिस ने अपराधी सम्राट से एक फावड भी़ बरामद किया है। एसपी देहात नेपाल सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया है कि पुलिस को अपराधी ने पूछताछ में बताया कि मृतक अमरपाल द्वारा शराब पीने के दौरान अपराधी सम्राट को चुनाव में हुई हार की बात व अन्य आपत्तिजनक बाते कही गयी थी जिसे सुनकर अपराधी सम्राट को बेइज्जती महसूस हुई तथा उसने अमरपाल की हत्या कर दी। अपराधी सम्राट पर पूर्व में भी हत्या के दो मुकदमा दर्ज है। पुलिस को अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम व पता सम्राट बालियान पुत्र मनोज बालियान निवासी ग्राम मुकन्दपुर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर बताया है।

Similar News