मुज़फ्फरनगर। सीओ सदर कुलदीप कुमार व थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने पुलिस स्टाफ की बैठक लेकर एसएसपी के निर्देशों के बारे में सभी को अवगत कराते हुए कहा कि सभी कप्तान के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने मे सीओ सदर कुलदीप कुमार व थाना प्रभारी सूबे सिंह द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों की सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मीटिंग ली गई । जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा गत रात्रि को दिए गए निर्देशों के बारे में सभी को अवगत कराया गया एवं कढ़ाई से निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। दोनों अफसरों ने सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के सम्बंध में भी जानकारी ली गयी।