मुज़फ्फरनगर। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू होने से पहले गृह विभाग द्वारा जारी तीन कैटेगिरी में मुज़फ्फरनगर जनपद कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 10 से ज्यादा होने के कारण रेड ज़ोन में रखा गया है। रेड ज़ोन में आने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने लॉक डाउन का अधिक सख्ती से पालन कराने के लिए कमर कस ली है
आज पहले तो एसएसपी अभिषेक यादव ने हॉट स्पॉट इलाको का खुद निरीक्षण किया। उसके बाद नगर कोतवाली पुलिस भी अपने कप्तान के आदेश के बाद सड़क पर उतर आई। नगर कोतवाली पुलिस ने खालापार , किदवईनगर, हनुमान चौक, आबकारी, मिमलाना रोड ,और मेरठ रोड सहित पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में सभी एसएसआई मनोज यादव चौकी इंचार्ज खालापार सुनील शर्मा, किदवईनगर सतीश शर्मा, शामली स्टैंड जितेंद्र सिंह, आबकारी सुखबीर सिंह, रामलीला टिल्ला राजेन्द्र वशिष्ठ तथा चीता मोबाइल के साथ साथ 112 पीआरवी की गाड़ियां भी शामिल थी।
पुलिस ने जनता को चेतावनी दी कि आप सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें, कोई भी व्यक्ति बिना की कारण के यदि बाहर पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। आज पुलिस के फ्लैग मार्च के बाद इलाके में लोग अपने अपने घरों में दिखाई पड़े।