मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह चार्ज सँभालने के बाद से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अपनी मुहिम चलाये हुए है। कई बार शराब तस्करों को बड़े घर रवाना करने वाले सूबे सिंह ने आज भी लॉक डाउन के दौरान शराब बनाने वाले माफियाओं का पुलिस के पीतल से स्वागत कर ऐसे लोगो को सन्देश दिया है कि चरथावल इलाके में अपराध करना मना है।
चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में बिरालसी चौकी इंचार्ज सन्दीप चौधरी व उनकी टीम को एक ओर सफलता मिली है। चरथावल पुलिस ने ग्राम दूधली के जंगल में मुठभेड़ के बाद 5 शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। शराब तस्करों के पास से पुलिस ने 3 तमंचे,कारतूस,खोखे, अपमिश्रित शराब सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।