एसपी सिटी ने फ़ोर्स के साथ किया शहर का भ्रमण

Update: 2020-05-01 10:57 GMT

मुज़फ्फरनगर। लॉक डाउन के चलते आज रमजान का पहला जुमा था इसी की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने फ़ोर्स के साथ शहर का भ्रमण किया। 



गौरतलब है कि मुज़फ्फरनगर में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। आज रमजान के महीने का पहला जुमा था। लॉक डाउन के कारण नमाज मस्जिद के बजाय घरों में पढ़ी जा रही है। रमजान के पहले जुमे को पब्लिक जुमे कि नमाज मस्जिदों में ना अदा करने आ जाए, इसके मद्देनजर कप्तान अभिषेक यादव ने फ़ोर्स को सतर्क रहने को निर्देशित किया हुआ है। इसी क्रम में आज एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया और शहर कोतवाल अनिल कपरवान द्वारा लॉकडाउन के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के मीनाक्षी चौक, फक्करशाह चौक, क़िदवईनगर, मल्हूपुरा, सरवट रोड आदि का  भ्रमण कर जुमे  की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। इसके साथ ही नगर में सम्पूर्ण लाँकडाउन के अन्तर्गत राशन आदि की पूर्ति एवं बिक्री हेतु राशन की दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।




 


Similar News