बुलेट पर सवार होकर एसएसपी अभिषेक यादव ने परखी कांवडयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था

जनपद के इतिहास में पहली बार किसी वरिष्ठ एसएसपी ने मोटर साईकिल पर सवार होकर कांवडयात्रा की सुरक्षा का जायजा लिया। युवा आईपीएस अफसर अभिषेक यादव ने बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांवड यात्रा सुरक्षा परखने का रिकाॅर्ड कायम किया है। इस दौरान उन्होंने सभी पाॅइंट पर नियुक्त पुलिस-प्रशासन के अफसरों से फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये। इस दौरान जिस किसी को भी पता चला कि मोटर साईकिल पर सवार कोई साधारण पुलिस अधिकारी नहीं है, बल्कि जनपद पुलिस का मुखिया है, तो वह हतप्रभ रह गया।

Update: 2019-07-24 10:29 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के इतिहास में पहली बार किसी एसएसपी ने मोटर साईकिल पर सवार होकर कांवडयात्रा की सुरक्षा का जायजा लिया। युवा आईपीएस अफसर अभिषेक यादव ने बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांवड यात्रा सुरक्षा परखने का रिकाॅर्ड कायम किया है। इस दौरान उन्होंने सभी पाॅइंट पर नियुक्त पुलिस-प्रशासन के अफसरों से फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये। इस दौरान जिस किसी को भी पता चला कि मोटर साईकिल पर सवार कोई साधारण पुलिस अधिकारी नहीं है, बल्कि जनपद पुलिस का मुखिया है, तो वह हतप्रभ रह गया।


जानकारों की मानें तो जनपद में पहली बार कांवड यात्रा मार्ग का निरीक्षण व कांवड यात्रा सुरक्षा को चाॅक चौबन्द करने के लिए लाव-लश्कर छोड़कर किसी एसएसपी ने कांवड यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था मोटरसाईकिल पर सवार होकर परखी है। पुलिस कप्तान का यह कारनामा जहां पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं आमजन भी इसकी मुक्त कंठ से प्रसंसा कर रहे हैं।

बता दें कि आज दोपहर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मोटरसाइकिल से सवार होकर कांवड मार्ग व कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने हाईवे एवं खतौली गंगनहर के किनारे-किनारे स्थित कांवड पटरी मार्ग पर मोटरसाइकिल से पुलिस व्यवस्था की जाँच पड़ताल की। उन्होंने विभिन्न पाॅइंट पर तैनात पुलिस अधिकारियों को किसी भी छोटी से छोटी बात को भी नजरअंदाज नहीं करने के निर्देश देते हुए हर समय सर्तक रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा छोटी सी छोटी गलती भी कभी-कभी बड़ा रूप धारण करके पूरे प्रशासन पर भारी पड़ जाती है।

Tags:    

Similar News