खतौली थाना प्रभारी हरशरण शर्मा ने चलाया चेकिंग अभियान

Update: 2019-07-05 17:11 GMT

खतौली से बिलाल अख्तर 

मुज़फ्फरनगर / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के प्रभावी निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं जबरदस्त चेकिंग अभियान में  खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह नेतृत्व में खतौली पुलिस  ने  पैदल गस्त किया , गश्त के दौरान खतौली थाना प्रभारी हरशरण शर्मा ने अपनी टीम के साथ कावड़ मार्ग के मुख्य बिंदुओ की जांच की!

गौरतलब है कि जुलाई माह के भीतर कावड़ मेला शुरू होने से पहले जनपद का पूरा  अमला ,शासन व प्रशासन पूरी मुस्तेदी के साथ तैयारियों में जुटा है  खतौली में थाना प्रभारी हरशरण शर्मा के द्वारा चलाये जा रहें निरन्तर पैदल गस्त व वाहन चेंकिग अभियान का नतीजा है कि खतौली में अपराध नियंत्रण  में है 

आज  शाम थाना प्रभारी हरशरण शर्मा  ने पुलिस दलबल को साथ लेकर नगर मुख्य मार्गो सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल गस्त करते हुए अतिक्रमण कर रहें दुकानदारो को भी दुकानों के सामने अवैध अतिक्रमण करने को लेकर भी चेतावनी दी कि  दुकान के बहार अतिक्रमण ना करें आगामी कुछ ही दिनों में कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है जिसको लेकर पुलिस खास सुरक्षा के इंतजाम कर रही है।


Similar News