मंसूरपुर पुलिस ने दो शातिरों को लंगडा करके दबोचा

Update: 2019-06-19 10:36 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंसूरपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार व एसएसआई वासिक सिद्दीकी ने चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।

एसएसआई वासिक सिद्दीकी नावला गेट के पास चैकिंग कर रहे थे। तब उन्होंने मोटरसाइकिल पर आ रहे दो संदिग्ध लोगों को रूकने का संकेत किया, तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने भी साहस का परिचय देकर गोली चला दी। पुलिस की गोली बदमाशों के पैरों में लगी, जिससे वे घायल होकर मोटरसाइकिल समेत वहीं गिर पडे। पुलिस द्वारा दबोचने के बाद पूछताछ के दौरान संदिग्ध दोनों युवकों ने अपना नाम सरफराज पुत्र शमशेर निवासी ग्राम पुरबालियान तथा अरशद पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर बताया। पुलिस को उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद हुए। सरफराज व अरशद शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए कहीं जा रहे थे। पुलिस के अनुसार उनके पास से बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी की है, जो उन्होंने कहीं से चुराई है। पुलिस दोनों से पूछताछ करके मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Similar News