मेरठ में दर्जनभर से अधिक पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

Update: 2019-06-14 11:46 GMT

मेरठ। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त तंदरूस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दर्जनभर से अधिक निरीक्षक एंव उपनिरीक्षको के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

जारी तबादला सूची के अनुसार थाना लालकुर्ती के प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी को प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर, क्राईम ब्रान्च से दिलीप सिंह को प्रभारी निरीक्षक लालकुर्ती, प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर प्रेमचन्द शर्मा को निरीक्षक अपराध थाना सिविल लाईन, प्रभारी निरीक्षक परतापुर तपेश्वर सागर को प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी, यहां से नीरज कुमार सिंह को क्राईम ब्रान्च भेजा गया इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सुभाष अत्री को प्रभारी निरीक्षक परतापुर, एसएसपी के पीआरओ देवेश कुमार शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, निरीक्षक अपराध थाना सिविल लाईन मुकेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना फलावदा, एसएसपी के पीआरओ मनीष बिष्ट को थाना खरखौदा को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

इसके 6 ही उपनिरीक्षको के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार संजय कुमार को फलावदा से भावनपुर, विनय कुमार को भावनपुर से किठौर, कुलबीर सिंह को खरखौदा से इंचौली, मनोज शर्मा को इंचौली से खरखौदा, एसएसपी के पीआरओ विनोद कुमार को थाना मुण्डाली व मुण्डाली से आशुतोष कुमार को अ॰पु॰अ॰ ग्रामीण के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। एसएसपी ने तबादला सूची जारी करते हुए सभी अफसरों से नये तैनाती स्थल पर तुरन्त कार्यभार ग्रहण करके उसकी सूचना गोपनीय कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये है। 

Similar News