यातायात माह का समापन- एसपी ने सराहनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Update: 2023-11-30 15:54 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा यातायात जागरुकता माह का किया गया समापन , सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि यातायात माह- नवम्बर 2023 के समापन के अवसर पर आज दिनांक 30.11.2023 को सेंट आरसी स्कूल में पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक द्वारा समापन समारोह का शुभारम्भ किया गया । समापन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी । कार्यक्रम में यातायात माह के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों कर्मियों व सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आम जन को सहयोग की भावना से काम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इसके अतिरिक्त यातायात माह के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों में आयोजित यातायात जागरुकता अभियान चलाकर यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरुक करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी शामली, अपर पुलिस अधीक्षक शामली, क्षेत्राधिकारी नगर, सेट आरसी स्कूल के अध्यापकों सहित छात्र/छात्राएं व सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Similar News