लापरवाह पुलिस- तीन की गई जान - तीन पुलिसवाले सस्पेंड
तीन लोगों की मौत के मामले में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।;
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के खैरगढ़ इलाके के गांव शेखपुरा में हुई तीन लोगों की मौत के मामले में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
थाना खैरगढ़ के गांव शेखपुरा निवासी संजय, नवीचन्द्र व अबधेश की जहरीली शराब पीने से में मौत हो गयी थी। पुलिस तीनों मौतों को संदिग्ध मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
थाना खैरगढ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शेखपुरा में 03 व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में थाना पुलिस पर की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में ASP RA द्वारा दी गयी बाइट । @dgpup @Uppolice @adgzoneagra @igrangeagra @Sachindra_IPS @bstvlive @News18UP pic.twitter.com/BOxpifp017
— Firozabad Police (@firozabadpolice) November 18, 2020
इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण : राजेश कुमार ने कहा कि इस मामले में थाना प्रभारी खैरगढ़ मुस्तकीम अली, वीट उपनिरीक्षक विजन सिंह व वीट आरक्षी संजीव को लापरवाही का दोषी मानते हुए उन्हें निलम्बित किया गया है।