नसरीन हत्याकांड- ससुराल वालों की करोड़ों की मार्केट सीज

दहेज को लेकर लड़कियों की हत्या कर देने जैसे जघन्य अपराध करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Update: 2023-02-09 11:05 GMT

मेरठ। विवाहिता की हत्या कर उसे ठिकाने लगाने के आरोपी सास ससुर के फरार होने के चलते आरोपियों की करोड़ों रुपए की अवैध मार्केट को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद दहेज को लेकर लड़कियों की हत्या कर देने जैसे जघन्य अपराध करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। बृहस्पतिवार को आवास विकास की टीम भारी पुलिस बल को साथ लेकर नसरीन हत्याकांड के आरोपियों की करोड़ों रुपए की अवैध मार्केट को सील करने के लिए पहुंची।

सीलिंग की कार्रवाई करने के बाद आवास विकास की टीम ने मार्केट पर नोटिस चस्पा कर दिया है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की समर कॉलोनी निवासी नसरीन पुत्री सफीक उद्दीन की हत्या के मामले में की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि तकरीबन 12 साल पहले लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की समर कॉलोनी निवासी नसरीन की शादी हुमायूं नगर निवासी आमिर पुत्र जान मोहम्मद के साथ हुई थी। 

विदेशी युवती के साथ चल रहे अफेयर के चलते पति आमिर ने 25 नवंबर को अपने परिवार वालों के साथ मिलकर नसरीन की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था। परिजनों की शिकायत के बाद 4 दिसंबर को नसरीन के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया था। जिसमें नसरीन की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने इस संबंध में आमिर और उसके पिता जान मोहम्मद तथा मां एवं दो भाइयों फिरोज एवं नदीम के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 4 दिसंबर को आमिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में दो भाई भी जेल भेज दिए गए थे। लेकिन आरोपी सास और ससुर अभी तक फरार चल रहे हैं। 

Tags:    

Similar News