अम्बेडकरनगर। ट्रक लूट की घटना में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया।
जनपद अम्बेडरकर नगर की थाना बसखारी पुलिस व स्वाॅट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रक लूट की घटना में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी नकुल यादव उर्फ गिरजा शंकर निवासी सुल्तानपुर खास छपाई थाना मऊआईमा जनपद प्रयागराज को शुकुल बाजार पूर्वी तिराहा तेंदुआ मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शातिर का एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से बिना नम्बर की बाईक, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।