मोबाइल शॉप कारोबारी को दुकान में घुसकर मारी गोली- लोगों में दहशत
बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने मोबाइल शॉप के भीतर घुसकर वहां बैठे कारोबारी को सबके सामने गोली मार दी।
मुरादनगर। बुलेट बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने मोबाइल शॉप के भीतर घुसकर वहां बैठे कारोबारी को सबके सामने गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। दुकान से बाहर निकले दोनों बदमाश हवा में गोलियां दागते हुए मौके से भाग गए। जानकारी मिलते ही डीसीपी और एसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम ने भी मामले की छानबीन की।
मंगलवार को मुरादनगर कस्बे की न्यू डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले 43 वर्षीय मुकेश गोयल रोजाना की तरह अपनी रेलवे रोड पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित मोबाइल शॉप पर बैठे हुए थे। उसी वक्त बुलेट बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान में घुस गए। मोबाईल शॉप में घुसते ही दोनों बदमाशों ने अंटी में लगी पिस्टल निकाली और सामने बैठे मोबाइल शॉप संचालक पर दाग दी। इस दौरान एक गोली कारोबारी के कंधे और दूसरी गोली उसके सिर में लगी। जबकि तीसरी गोली मिस हो गई।
दुकान से बाहर निकल रहे दोनों बदमाशों ने आसपास के लोगों में दहशत फैलाने के लिए दोबारा से हवा में गोलियां दागी। गोलियों की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। बदमाशों के चले जाने के बाद इकट्ठा हुए लोग घायल हुए कारोबारी को लेकर यशोदा हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि जिस समय मुकेश गोयल को अस्पताल में लाया गया था उस समय तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।