मिशन आल आउटः - कारतूसों की बड़ी खेप बरामद - कई गैंग्स हो सकते हैं बेनकाब
पुलिस ने 4500 कारतूस बरामद करते हुए छह आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपी विभिन्न गैंग्स को कारतूस सप्लाई करते थे।
नई दिल्ली। पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए मिशन आल आउट और मिशन धरपकड़ चलाया जा रहा है। इसी मिशन के तहत आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भारी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 4500 कारतूस बरामद करते हुए छह आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपी विभिन्न गैंग्स को कारतूस सप्लाई करते थे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली कि भारी मात्रा में कारतूसों की खेप को खपाने के लिए कुछ तस्कर राजधानी में अपनी गतिविधि को अंजाम देने के लिए लगे हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही स्पेशल सेल पूरी तरह से अलर्ट हो गई और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया। स्पेशल सेल ने कड़ी मशक्कत करके 6 कारतूस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। बरामद जखीरे की कीमत लगभग 4500 रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रमेश कुमार, दीपांशु, इकराम, मुजफ्फरनगर निवासी अकरम, सहारनपुर निवासी मनोज और रेवाड़ी निवासी अमित बताया है।
स्पेशल सेल अब यह मालूम करने में लगी है कि तस्कर इतनी भारी मात्रा में कारतूसों को कहां से लाये थे और इनके तार किस-किस गैंग से जुड़े हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कई संगठनों को कारतूसों की सप्लाई करते हैं और भारी मात्रा में रकम भी उनसे लेते हैं। आरोपी कारतूसों की पूरी खेप को जहां-जहां सप्लाई करने वाले थे, पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी है। अनुमान है कि शीघ्र ही बहुत बड़े मामलों का खुलासा होगा। फिलहाल पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला जारी है।