मंगलसूत्र लेकर नाबालिग फरार, पार किये 2 लाख के जेवरात
शहर निवासी महिला आरती वाजपेई करीब 11 बजे सुरान रोड़ डाकखाना के पास स्थित ठाकुर जी ज्वैलर्स
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में सोमवार को एक ज्वेलर्स की दुकान से नाबालिग टप्पेबाज ने एक महिला के दो लाख रुपए से अधिक कीमत के दो मंगलसूत्र पार कर लिये। घटना सीसीटीवी कैमरे हुई कैद होने से मामले का खुलासा हुआ।
प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर निवासी महिला आरती वाजपेई करीब 11 बजे सुरान रोड़ डाकखाना के पास स्थित ठाकुर जी ज्वैलर्स की दुकान पर अपने दो मंगलसूत्र व एक अंगूठी की मरम्मत कराने गयी थी। इस दौरान दुकान पर करीब 12 वर्षीय नाबालिग टप्पेबाज दुकान पर पहुंचा और अपनी मम्मी के आने की बात कहकर वहीं बैठ गया। इस दौरान महिला ने पर्स में रखे दो मंगलसूत्र व अंगूठी निकाली। उसने दुकानदार को अंगूठी दिखाने को दी और एक पन्नी में दोनों मंगलसूत्र पास में ही रख लिए। कुछ देर बाद देखा तो पन्नी में रखे दो लाख रुपए से अधिक कीमत के मंगलसूत्र व नाबालिग गायब थे। महिला ने हंगामा काटा जिसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो पता चला कि महिला के पन्नी में रखे मंगलसूत्र नाबालिग लेकर फरार हो गया है। टीमें बनाकर पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है।