योगीराज में बदमाशों को हिट विकेट करने में मेरठ अव्वल- 11 जनपद में सिंगल

यूपी पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में 41 जनपदों की पुलिस ने कुख्यात अपराधियों को ढेर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Update: 2022-04-26 14:46 GMT

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरु हो चुका है। पहले कार्यकाल के 5 साल और योगी सरकार 2.0 के 1 महीने में यूपी पुलिस ने कुख्यात अपराधियों के खिलाफ जब बिगुल बजाना शुरू किया था तो बदमाशों ने पुलिस को टारगेट कर हमला करने की कोशिश की थी। जिसके जवाब में योगी सरकार के कार्यकाल के 61 महीनों में 160 बदमाश हिटविकेट होकर यमलोक में पहुंच चुके हैं। यूपी पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में 75 जनपदों में से 41 जनपदों की पुलिस ने कुख्यात अपराधियों को ढेर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें से अकेले मेरठ जनपद में 18 बदमाशों का एनकाउंटर किया है। बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान मेरठ जनपद ही नहीं मेरठ जोन भी नंबर एक पर है मेरठ जोन के 9 जनपदों को मिलाकर 160 बदमाशों में से 67 बदमाश अकेले मेरठ जोन में ही मारे गए हैं।


पुलिस मुठभेड़ के दौरान जनपद मेरठ में 18, मुजफ्फरनगर में 13, सहारनपुर में 10, अलीगढ़ में 9, लखनऊ में 8 , आजमगढ़ में 8, नोएडा में 7, शामली में 6 व बाराबंकी वाराणसी आगरा जनपदों में 5 - 5 बदमाशों को पुलिस ने यमलोक पहुंचाया है।

इसके अलावा गाजियाबाद, बागपत, कानपुर नगर, चित्रकूट व जौनपुर जनपद में 4 - 4 बदमाशों का पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एनकाउंटर कर दिया। इसके अलावा बुलंदशहर, बरेली, अमरोहा, मथुरा, प्रयागराज व गोरखपुर में 3-3 तथा हापुड़, खीरी, सीतापुर, इटावा, बस्ती, मऊ, प्रतापगढ़ व कासगंज में पुलिस ने 2-2 बदमाशों का को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया।

इसके अलावा 10 जनपद ऐसे भी हैं। जिनमें पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक-एक बदमाशों की मौत हुई है। इनमें संभल, हरदोई, अंबेडकर नगर, झांसी, भदोही, गोंडा , बहराइच, फर्रुखाबाद, चंदौली, हमीरपुर और बलिया जनपद शामिल हैं।

Tags:    

Similar News