लेखपाल ने किया भ्रष्टाचार- हुआ खुलासा- पांच करोड की संपत्ति कुर्क

उपजिलाधिकारी सदर और तहसीलदार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ लेखपाल के निवास मोहल्ला राजा का बाग में छापा मारकर कुर्की की कार्यवाही की

Update: 2021-04-01 17:24 GMT

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए लेखपाल की कोठी और जमीन की गुरूवार को कुर्की की गई।

कुर्क की गई सम्पत्ति की कीमत साढ़े पांच करोड़ रूपये बतायी गयी है। लेखपाल प्रदीपेंद्र दो साल से निलंबित चल रहे हैं और दस दिन पहले इनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जेल भेजा था।

उपजिलाधिकारी सदर और तहसीलदार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ लेखपाल प्रदीपेंद्र के निवास मोहल्ला राजा का बाग में छापा मारकर कुर्की की कार्यवाही की। कुर्की की गई कोठी और जमीन की कीमत साढ़े पाँच करोड़ आंकी गयी है।

गौरतलब है कि मैनपुरी शहर के मोहल्ला राजा का बाग निवासी लेखपाल की तैनाती भोगांव तहसील क्षेत्र में थी। तैनाती के दौरान लेखपाल प्रदीपेंद्र ने करोड़ो की जमीन हेरा-फेरी कर अपने और अपने लोगों के नाम कर ली थी। मामला खुलने जिला प्रशासन ने मामले की जांच कराई जिसमे बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार प्रदीपेंद्र जेल में है और उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

वार्ता

Similar News