कोरोना से जंग में हार गए कोतवाल - थम गई सांसे
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती थे ,जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली
नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर आयुक्तालय के तहत थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह का कोरोना संक्रमण से शनिवार को निधन हो गया।
अमित सिंह कोरोना संक्रमित थे और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती थे ,जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
आयुक्तालय की तरफ से ट्वीट कर कहा गया," बहुत दुख और कष्ट के साथ यह सूचना देनी पड़ रही है कि आयुक्तालय गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3, प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह कोरोना संक्रमण की वजह से गंगाराम अस्पताल दिल्ली में आईसीयू में भर्ती थे। उनका उपचार के दौरान आज सुबह निधन हो गया।"