खालापार का बदमाश मीरापुर पुलिस मुठभेड़ में घायल

प्रभारी निरीक्षक ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है

Update: 2021-02-21 06:23 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना मीरापुर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने उसके पास से जेवरात और असलहा बरामद किया है।

थाना मीरापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुतुबपुर झाल से डिकडेरा रोड पर मुठभेड़ में घायल कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चांदी के जेवर, 1 तमंचा, 2 कारतूस 315 बोर, एक स्प्लेंडर बाईक बरामद की है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम रियासत पुत्र इरफान उर्फ फाना निवासी तकिये वाली गली खालापार चौकी के सामने कोतवाली नगर मुजफ्फनगर बताया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ थाना मीरापुर पर मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रशीटर है और गौकशी, चोरी, गुडा अधिनियम में 1 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, युनुस खान, कांस्टेबल संदीप सिंह, रविन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार शामिल रहे।



Similar News