केजरीवाल की आप नेताओं के साथ बीजेपी दफ्तर जाने की तैयारी
आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ 19 मई दिन रविवार को भाजपा के हेड क्वार्टर पर जाने का ऐलान किया था।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं के साथ बीजेपी के हेड क्वार्टर जाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके चलते बीजेपी दफ्तर पर पुलिस द्वारा कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को की गई घोषणा के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के हेड क्वार्टर पर जाने की तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी दफ्तर पर उनके साथ जाने के लिए आम आदमी पार्टी के सभी नेता, सांसद एवं विधायक भी तैयार हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली पुलिस की ओर से भी बीजेपी हेड क्वार्टर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बाकायदा 2 मिनट 33 सेकंड का वीडियो जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ 19 मई दिन रविवार को भाजपा के हेड क्वार्टर पर जाने का ऐलान किया था।
जारी किए गए वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी हमें तोड़ नहीं सकती है, क्योंकि आम आदमी पार्टी एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक विचार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेल जेल का खेल खेल रहे हैं। जिसके चलते आम आदमी पार्टी के नेताओं को एक-एक करके पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से जेल भेजा जा रहा है।