जंगलराज-फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर साढ़े नौ लाख की लूट
कोरोना संक्रमण के बढते मामलों की रोकथाम के लिये लगाये गये लाॅकडाउन के बावजूद भी लूट और हत्या जैसी वारदाते थमने का नाम ले रही है
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों की रोकथाम के लिये लगाये गये लाॅकडाउन के बावजूद भी लूट और हत्या जैसी वारदाते थमने का नाम ले रही है। बेखौफ हुए बदमाशों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर करीब साढ़े नौ लाख रूपये लूट लिये और आराम के साथ फरार हो गये। लूट की वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिये जाने का दावा किया है।
सोमवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के छपरा के दिघवारा बाजार स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी राहुल कुमार अपने कार्यालय से करीब साढ़े नौ लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिये जा रहा था। इसी दौरान दिघवारा बाजार के समीप पहले से घात लगाये खडे चार बदमाशों ने फाईनेंस कर्मचारी को हथियार के बल पर रोक लिया और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की जिससे राहुल कुमार के साथ एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। इसके बाद अपराधी, राहुल कुमार के पास थैले में रखे रूपये लूटकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।