आरक्षी बन एक लाख रूपए के उड़ाये आभूषण

आरक्षी बन एक लाख रुपए से अधिक कीमत के आभूषणों की चोरी की। पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद हुआ।

Update: 2021-04-11 14:23 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कस्बा ऐरवाकटरा में ज्वैलर्स की दुकान पर एक चोर ने आरक्षी बन एक लाख रुपए से अधिक कीमत के आभूषणों की चोरी की। पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद हुआ।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि कस्बा उदईपुर निवासी रामरतन पाल कस्बा ऐरवाकटरा स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान खोल ही पाये थे कि तभी एक व्यक्ति अपने ‌आपको थाना पुलिस का आरक्षी बताकर ज्वैलरी खरीदा‌ने पहुंचा और दुकानदार से ड्यूटी पर जाने की बात कहते हुए जल्दी से पेंडल और झाले दिखाने को बोला।

दुकानदार उसे एक के बाद एक आभूषण दिखाता गया इस बीच उक्त चोर ने दुकान से करीब 21.5 ग्राम बजन के एक लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने के चोरी कर लिए हालांकि यह चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस मामला दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है।

वार्ता



 


Similar News