IPS अधिकारी विवेक सहाय होंगे पश्चिम बंगाल के अगले DGP
इस तैनाती के अंतर्गत आईपीएस अधिकारी विवेक सहाय को अब पश्चिम बंगाल का अगला डीजीपी नियुक्त किया गया है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष संपन्न कराने में जुटे इलेक्शन कमिशन द्वारा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के बाद नए पुलिस प्रमुख की तैनाती कर दी गई है। इस तैनाती के अंतर्गत आईपीएस अधिकारी विवेक सहाय को अब पश्चिम बंगाल का अगला डीजीपी नियुक्त किया गया है।
सोमवार को तेजी के साथ हुए बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए डीजीपी के पद से हटाए गए राजीव कुमार के स्थान पर नए डीजीपी की नियुक्ति कर दी गई है।
राज्य सरकार की ओर से आईपीएस अधिकारी विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का अगला डीजीपी नियुक्त किया गया है।
इलेक्शन कमीशन ने पश्चिम बंगाल में आदर्श आचार संहिता लागू होने के तकरीबन 48 घंटे बाद राज्य के डीजीपी राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश दिया था।।
जानकारी मिल रही है कि निर्वाचन आयोग द्वारा महज 3 महीने पहले ही नियुक्त किए गए डीजीपी राजीव कुमार की जगह लेने के लिए राज्य सरकार से सोमवार की शाम 5:00 तक तीन अधिकारियों के नाम मांगे गए थे।
भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा है कि राज्य के जिलों में ऐसे और भी पक्षपात पूर्ण पुलिस अधिकारियों को हटाने की जरूरत है।
आयोग ने कहा है कि डीजीपी के पद से हटाए गए आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार अब किसी भी तरह से चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे।