आईपीएस कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद एसएसपी का कार्यभार संभाला
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं।;
गाजियाबाद । आईपीएस कलानिधि नैथानी नें गाजियाबाद एसएसपी का कार्यभार संभाला लिया है।
आज कलानिधि नैथानी ने सुबह कमांड ओफिस पहुंच कर अपना कार्यभार संभाल लिया। 36 साल के कलानिधि नैथानी 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं।आईपीएस अफसर कलानिधि नैथानी सख्त डिसिप्लिन मैनेज तरीके से क्राइम कंट्रोल के लिए जाने जाते हैं ।
एसएसपी कलानिधि नैथानी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के रहने वाले हैं।उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई पौड़ी से, इंटरमीडिएट आर्मी स्कूल मथुरा से और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन बीटेक की पढ़ाई पंतनगर से की है। उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद से मास्टर डिग्री इन पुलिस मैनेजमेंट (MDPM) भी किया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने में माहिर हैं, बल्कि वह टेक्नोफ्रेंडली भी हैं।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के पिता सेवानिवृत प्रोफेसर हैं और मां देहरादून में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्या हैं और उनकी पत्नी आयकर विभाग दिल्ली में ज्वाइंट कमिश्नर की पोस्ट पर कार्यरत हैं और बड़े भाई आर्मी में कर्नल हैं।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इससे पहले भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स बंगलुरु एवं दिल्ली में पांच साल तक रिसर्च इंजीनियर रह चुके हैं।
पुलिस डिपार्टमेंट में एसएसपी कलानिधि एसएसपी लखनऊ, एसएसपी बरेली, एसपी पीलीभीत, एसपी कन्नौज, एसपी फतेहपुर, एसपी मिर्जापुर, कमांडेंट 38 पीएसी अलीगढ़, कमांडेंट 9 पीएसी मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय तथा एएसपी कुंभ मेला और एएसपी सहारनपुर भी रह चुके हैं।