दरोगा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल- लौटाया रुपयों से भरा बैग

उपनिरीक्षक ने रुपयों से भरे बैग को बैग स्वामी का पता लगाकर सुपुर्द किया गया। बैग स्वामी ने पुलिस का धन्यवाद किया

Update: 2023-12-18 16:34 GMT

मुजफ्फरनगर। जिले के थाना खतौली पर नियुक्त उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता ने पेश ईमानदारी की मिशाल की। उपनिरीक्षक ने रुपयों से भरे बैग को बैग स्वामी का पता लगाकर सुपुर्द किया गया। बैग स्वामी ने पुलिस का धन्यवाद किया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस जनता सेवा पूरी ईमानदारी तथा कर्त्वयनिष्ठा के साथ करती है। आज दिनांक 18.12.2023 को थाना खतौली पर नियुक्त उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता को गस्त के दौरान जानसठ रोड पर सड़क के किनारे 01 बैग दिखाई दिया जिसके आसपास कोई व्यक्ति नहीं था। उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता द्वारा बैग को चेक किया गया तो उसमें करीब 04 लाख रुपये नगद थे। इस पर उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता द्वारा थाना आकर प्रभारी निरीक्षक खतौली को घटना से अवगत कराते हुए बैग में मौजूद कागजात के आधार पर बैग स्वामी का पता लगाकर उन्हें सूचित किया गया।

बैग स्वामी  सुशान्त ठाकुर महा प्रबन्धक त्रिवेणी शुगर मिल ने मौके पर पहुंच कर बताया कि उनके कर्मचारीगण द्वारा पेट्रोल पंप से कैश लेकर बैंक में जमा करने जाते समय बैग गिर गया था। बैग तथा रुपये वापस पाकर बैग स्वामी ने अत्यन्त हर्ष प्रकट करते हुए थाना खतौली पुलिस का आभार व्यक्ति किया।

Similar News