IG ने किया दो उपनिरीक्षक सहित 5 कास्टेबलों को लाइन हाजिर

ड्यूटी के दौरान पुलिस बल न मौजूद होने पर शनिवार को दो उपनिरीक्षको तथा 5 कास्टेबलों को लाइन हाजिर किया गया है।

Update: 2023-09-16 14:47 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राम कृष्ण भारद्वाज की रात्रि गस्त मे चेकिंग प्वाइंट पर ड्यूटी के दौरान पुलिस बल न मौजूद होने पर शनिवार को दो उपनिरीक्षको तथा 5 कास्टेबलों को लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को रात्रि गस्त के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव,हडि़या चौकी प्रभारी कमलेश गौड़ तथा कास्टेबल राजेश सिंह,हरि प्रकाश,सुनील खरवार,ओम प्रकाश यादव,रामानंद तिवारी चेकिंग प्वाइंट पर अनुउपस्थित पाये गये थे जिन्हे लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया गया है।

उन्होने बताया कि अपराध,अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक होती है। इसे सुदृढ़ बनाये रखने हेतु बेहतर पुलिसिंग एवं आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना होनी अति आवश्यक है।अगर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नही रहेगी तो अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा। प्रायः रात्रि के समय आपराधिक तत्वों की सक्रियता बढ़ जाती है और हत्या, लूट, डकैती, चोरी नकबजनी तथा महिलाओं के साथ अपराध सहित कई घटनायें घटित होती है। जिनका आम जनमानस में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व रोकथाम हेतु रात्रि में पुलिस की सक्रियता बढ़ाया जाना अति आवश्यक होता है।

उन्होने बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद अपने सरकारी आवास पर मौजूद पाये गये जिस पर उनको व्यक्तिगत पत्रावली पर चेतावनी दी गयी है।

वार्ता

Similar News