लूट का माल ना मिले तो पहुंच गया जेल मगर पुलिस ने किया बरामद
आरोपी को पुलिस अभिरक्षा रिमांड में लेकर निशादेही पर लूट का माल, नकदी व घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किया है।
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में बाबरी थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना द्वारा बंतीखेडा में हुई लूट के आरोपी को पुलिस अभिरक्षा रिमांड में लेकर निशादेही पर लूट का माल, नकदी व घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किया है।
गौरतलब है कि दिनांक 29/30 सितम्बर 2021 की रात्रि ग्राम बन्तीखेडा में अज्ञात बदमाशों द्वारा राव बाबू पुत्र इनाम खां के घर में घुसकर नगदी व जेवर लूट की घटना कारित की थी, जिसके संबंध में राव बाबू की तहरीर के आधार पर थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा थाना उक्त लूट की घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु बाबरी पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस की टीम को लगाया गया था। लगाई गई पुलिस टीमों के द्वारा घटनास्थल एवं उसके आस-पास से महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर अहम सुराग जुटाकर घटना का सफल अनावरण करते हुए अलग अलग दिनांक में 4 आरोपियों को अवैध हथियार एवं लूटे गये माल के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की थी। इस घटना से संबंधित शेष 1 आरोपी जाबिर पुत्र उमर मौहम्मद उर्फ मोमद निवासी ग्राम भैसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली द्वारा जनपद शामली न्यायालय में समर्पण कर जेल चला गया था। थाना बाबरी पुलिस द्वारा उक्त आरोपी का वारण्ट न्यायालय से बनवाकर लूटे गए बचे माल की बरामदगी हेतु पुलिस कस्टड़ी रिमाण्ड पर लेने के लिए सीजेएम कैराना कोर्ट में आवेदन किया था। न्यायालय द्वारा बाबरी पुलिस के आवेदन पर उक्त आरोपी को 24 घण्टे के पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में दिये जाने के आदेश दिये गये।
इस क्रम में आज थाना बाबरी पुलिस द्वारा अभियुक्त जाबिर को पुलिस अभिरक्षा में जिला कारागार मुजफ्फरनगर से लेकर बाबरी पहुंची, जहां आरोपी से हुई पूछताछ के उपरान्त आरोपी के द्वारा पुलिस अभिरक्षा में बन्तीखेडा गाँव में की गई लूट से संबंधित बचे हुए माल 2 जोडी पैडिल पीली धातु, 2 जोडी झुमकी पीली धातु, 2 अंगुठी पीली धातु, 1 तबीजी पीली धातु, 1 जोडी पाजेब सफेद धात, 2 जोडी चुटकी सफेद धातु, 4 जोडी छल्ली सफेद धातु, 2 जोडी मेंहदी सफेद धातु, 4 अंगुठी सफेद धातु, लूटी गई नकदी 5000 रूपये के अलावा एवं घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार 1 तमंचा मय 1 कारतूस 315 बोर की बरामदगी कराई गई है। पुलिस ने बरामदगी के संबंध में बाबरी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।