आईएएस अफसर का कुत्ता हुआ लापता- ढूंढने में लगी पुलिस- चस्पा किए पोस्टर

पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं, जिनमें कुत्ते की सूचना देने या उसका पता बताने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान किया गया है।

Update: 2023-04-02 11:35 GMT

भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली से ग्वालियर लाते समय मध्यप्रदेश कैडर के 1 आईएएस अफसर का कुत्ता जब लापता हो गया तो पुलिस उसकी खोजबीन करने में जुट गई। लापता हुए कुत्ते की तलाश में आम जनमानस से सहयोग मांगते हुए इस बाबत कुत्ते के लापता होने के पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर राहुल द्विवेदी का कुत्ता उस समय लापता हो गया, जब देश की राजधानी दिल्ली से दो कुत्तों को ग्वालियर ले जाया जा रहा था।

कार में सवार लोगों ने खाना खाने के लिए शुक्रवार को जब अपनी कार ग्वालियर के बिलोआ इलाके में स्थित एक ढाबे पर रोकी तो खाना खाने के दौरान अचानक दोनों कुत्ते चैन छुड़ाकर मौके से भाग निकले। लेकिन कुत्तों को ले जा रहे स्टाफ ने काफी देर की भागदौड़ करते हुए एक कुत्ते को दबोच लिया, लेकिन दूसरा उन्हें चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए लापता हुए कुत्ते की तलाश में लगाया गया। लेकिन 36 घंटे से भी ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी कुत्ता हाथ नहीं लग पाया है। आम जनमानस से आईएएस अफसर का कुत्ता ढूंढने में सहयोग मांगते हुए लापता कुत्ते के पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं, जिनमें कुत्ते की सूचना देने या उसका पता बताने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान किया गया है। 

Tags:    

Similar News