झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग- धुएं का गुबार
कबाड़ के गोदामों और झुग्गी झोपड़ियों में भयानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई
गाजियाबाद। कबाड़ के गोदामों और झुग्गी झोपड़ियों में भयानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है और अग्निशमन विभाग को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के कनावनी इलाके में झुग्गी झोपड़ियों के साथ ही कबाड़ के गोदाम भी स्थित हैं। बताया जाता है कि कबाड़ के गोदाम में किसी तरह से आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया। यह आग एक के बाद एक अनेक झोपड़ियों में लग गई और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तेज हवा के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही थी। इसी कारण से चार और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। 10 गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। बताया जाता है कि लगभग चार दर्जन झोड़ियां जलकर राख हो चुकी हैं। किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। वहीं आग के कारण चारों ओर धुएं का गुबार आसमान में फैला हुआ है। अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर डटे हुए हैं।