हत्थे चढ़ा हवाला रैकेट- इतने करोड़ के साथ दो गिरफ्तार

हवाला कारोबारियों के ऊपर अपना शिकंजा कस रही पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

Update: 2022-09-26 09:33 GMT

लखनऊ। हवाला कारोबारियों के ऊपर अपना शिकंजा कस रही पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है। हवाला कारोबारियों के ऊपर अपना शिकंजा कस रही पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अमीनाबाद की बड़ी मार्केट में की गई छापामार कार्रवाई के दौरान होटल के भीतर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक करोड़ से कहीं अधिक की नकदी बरामद की गई है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ पुलिस द्वारा अमीनाबाद के बड़े बाजार में की गई छापामार कार्रवाई के दौरान हवाला कारोबार के लिए आई नगदी की एक बड़ी खेप को बरामद किया गया है। मुखबिर की सूचना पर होटल के भीतर की गई छापामार कार्यवाही के दौरान दो लोगों को दबोचकर उनके कब्जे से तकरीबन एक करोड़ 71 लाख 4 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने हवाला कारोबार करने वाले दो लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। हवाला कारोबारी राकेश एवं मनोज को अरेस्ट करने के बाद पुलिस अब इनके पास मिली बड़ी धनराशि के स्रोत का पता लगाने के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इस मामले की जानकारी दे दी है, जिसके चलते आयकर विभाग भी अब सक्रिय हो गया है।

Tags:    

Similar News