लो जी रातो रात पेड़ काटकर आम के बाग को बना दिया मैदान
पुलिस चौकी के सामने स्थित हरे-भरे बाग में खड़े आम के पेड़ों को रातों-रात मशीनों से काटकर मैदान बना दिया गया।
सहारनपुर। पुलिस चौकी के सामने स्थित हरे-भरे बाग में खड़े आम के पेड़ों को रातों-रात मशीनों से काटकर मैदान बना दिया गया। सवेरे के समय आम के बाग को मैदान बना देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए। वन विभाग को मामले की जानकारी देने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने भी फोन उठाने की जहमत नहीं की। मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी ने हरे भरे पेड़ों को काटकर ठिकाने लगाने के मामले में वन विभाग के अफसरों को आड़े हाथ लिया और ठेकेदार व अन्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
दरअसल जनपद सहारनपुर के अंबेहटा में पुलिस चौकी के सामने हरे भरे पेड़ों से सुसज्जित आम का पेड़ स्थित था। 25 जनवरी को शाम तक इस बाग में आम के सैकड़ों पेड़ खड़े हुए थे। अगले दिन 74 वा गणतंत्र दिवस होने का फायदा उठाते हुए ठेकेदार ने मशीनों की सहायता से मजदूर लगाकर रातों-रात हरे भरे पेड़ काटकर आम के बाग को मैदान बनवा दिया। सबेरे के समय जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई और मॉर्निंग वाक के अंतर्गत लोग आम के बाग के समीप टहलने के लिए पहुंचे तो बाग के स्थान पर मैदान देखकर वह हक्का-बक्का रह गए।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग को मामले की जानकारी देने के लिए उनके नंबर भी मिलाएं, लेकिन फोन की घन घनाती घंटी को उठाने का किसी अफसर ने प्रयास नहीं किया। आम के बाग को रातों-रात ठिकाने लगाने की जानकारी जब सामाजिक संगठनों ने रोष जताते हुए उप जिलाधिकारी को दी तो जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी नकुड रमैया आर मौके पर पहुंची और वन विभाग के अफसरों को आड़े हाथों लेते हुए आम के बाग को मैदान बनाने वाले ठेकेदार तथा इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश दिए।