हर्ष फायरिंग-BJP विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज-रेंजर भी फंसे
इस मामले में विधायक के बेटे और वन विभाग के रेंजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है
गाजियाबाद। पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित किए गए पौधारोपण कार्यक्रम में भाजपा विधायक के बेटे द्वारा की गई हर्ष फायरिंग का मामला तूल पकड़ जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में विधायक के बेटे और वन विभाग के रेंजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि विधायक ने फायरिंग के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल को नकली बताया है।
जनपद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बेटे नागेश गुर्जर का बृहस्पतिवार को फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। इस वीडियो में नागेश गुर्जर के पास खड़ा एक व्यक्ति उसे फायरिंग करने के लिए उसके हाथ में पिस्टल थमा रहा है और वहां पर कुछ ग्रामीण व पुलिस की वर्दी में भी तीन लोग नागेश गुर्जर के पास खड़े हुए हैं। पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग किए जाने का मामला तूल पकड़ जाने के बाद पुलिस ने अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। सीओ अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि लोनी थाने के एसएसआई केके गौतम की शिकायत पर भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बेटे नागेश गुर्जर व वन विभाग के रेंजर अशोक गुप्ता के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सीओ ने बताया है कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई है वह पिस्टल असली है अथवा खिलौना पिस्टल है? इसका खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा। उधर एमएलए नंदकिशोर गुर्जर ने हर्ष फायरिंग की घटना का खंडन करते हुए अपने बेटे के हाथ में दिखाई दे रही पिस्टल को खिलौना पिस्टल करार दिया है। शुक्रवार को विधायक ने वह खिलौना पिस्टल भी मीडिया कर्मियों को दिखाई और उसे चला कर भी दिखाया था।