BJP पार्षद के घर में लूटपाट- दादा दादी की हत्या
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली। भाजपा पार्षद के दादा और दादी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वृद्ध दंपत्ति को मौत के घाट उतारने के बाद बेखौफ हुए बदमाश घर को खंगालकर सोने चांदी के जेवरात और नकदी समेटकर फरार हो गए। पड़ोसियों को जब दोहरे हत्याकांड की वारदात की भनक लगी तो उनमें दहशत पसर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।
मंगलवार की सवेरे अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित गुलाब बाड़ी में भाजपा पार्षद रजनीश चैहान के दादा दादी की हत्या कर दी गई। पड़ोसियों ने जब लहूलुहान दंपत्ति को देखा तो उन्होंने मामले की जानकारी भाजपा पार्षद रजनीश चैहान को दी। मामले की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे, जहां घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा था। पीड़ित के दादा का लहूलुहान शव और दादी का गला घोटा हुआ था। मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो उसने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। मृतकों के शरीर पर हत्यारों के साथ संघर्ष किए जाने के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की। प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला लूटपाट का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस की ओर से इस बात की भी आशंका जताई गई है कि घटना को लूट का मामला दिखाते हुए पुलिस का ध्यान भटकाने की साजिश भी की जा सकती है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा है कि मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है। वृद्ध दंपत्ति के मकान के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। घटनास्थल से सोना चांदी और नकदी गायब मिली है। पुलिस के हाथ कुछ सबूत लगे हैं। जिसके चलते कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले का जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।