पुलिस के ताबड़तोड़ छापों में आपत्तिजनक स्थिति में मिली लड़कियां

छापामार कार्यवाही में होटलों में फीलगुड करते हुए मूड फ्रेश करने के लिए पहुंचे युवक-युवतियों में हड़कंप मच गया।

Update: 2023-02-23 13:59 GMT

अंबाला। पुलिस की ओर से विभिन्न होटलों पर की गई छापामार कार्यवाही में कई युवक एवं युवतियों को आपत्तिजनक हालातों में मिलने पर हिरासत में ले लिया गया। बड़े पैमाने पर हुई इस छापामार कार्यवाही में होटलों में फीलगुड करते हुए मूड फ्रेश करने के लिए पहुंचे युवक-युवतियों में हड़कंप मच गया।

बृहस्पतिवार को डीएसपी अनिल कुमार एवं एसएचओ अंबाला कैंट नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लाल कुर्ती बाजार स्थित श्री ओम समेत कई अन्य होटलों में छापामार कार्यवाही करते हुए कई युवक एवं युवतियों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने कैफे 21: पर बैठे मिले 3-4 प्रेमी जोड़ों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक कैफे 21 के संचालक द्वारा नेशनल हाईवे के साथ लगती हुई सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए वहां पर होटल चलाया जा रहा था।

पुलिस ने एनएचएआई की मदद से कैफे 21 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए होटल संचालक द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया है।

कैफे मालिक सुमित बत्रा और उसके भाई अमित बत्रा के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने अंबाला कैंट में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे कारोबार में शामिल युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालातों में गिरफ्तार किया है।

Similar News